‘नागिन” के लिए आलोचना से निरत्साहित नहीं हैं मौनी राय

मुंबई : मौनी राय के टीवी शो ‘नागिन’ को भले ही कुछ आलोचना का सामना करना पडा हो लेकिन इसकी अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है. एकता कपूर निर्मित ‘नागिन’ नवंबर 2015 में शुरु हुआ था और जून, 2016 में यह खत्म हो गया. इस शो में मौनी के अलावा अर्जुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 7:34 PM
an image

मुंबई : मौनी राय के टीवी शो ‘नागिन’ को भले ही कुछ आलोचना का सामना करना पडा हो लेकिन इसकी अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है. एकता कपूर निर्मित ‘नागिन’ नवंबर 2015 में शुरु हुआ था और जून, 2016 में यह खत्म हो गया. इस शो में मौनी के अलावा अर्जुन बिजलानी, अदा खान और सुधा चन्द्रन ने भूमिका निभाई थी.

यह टेलीविजन पर सबसे अधिक देखे जाने वाले शो में से एक रहा और इसे कई पुरस्कार भी मिले. हालांकि दर्शकों के कुछ वर्ग की ओर से इसकी विषयवस्तु और ‘इच्छाधारी नागिन’ की कहानी के लिए इसकी आलोचना भी की गई. मौनी ने बताया, ‘‘ कोई बात नहीं. मैंने इन बातों (आलोचना) पर ध्यान नहीं दिया. मुझे शिवान्या की भूमिका अदा कर मजा आया क्योंकि यह मेरे लिए एक अलग तरह की भूमिका थी .’
Exit mobile version