Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
पेरिस: रियेलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां वेस्ट को पेरिस में उनके होटल के कमरे में नकाबधारी कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. इन लोगों ने पुलिस जैसी वर्दी पहन रखी थी.
ई ऑनलाइन के मुताबिक ‘कीपिंग अप विद दी करदाशियान्स’ की स्टार करदाशियां पेरिस में फैशन वीक में शामिल होने आई थीं. इस घटना में उन्हें कोई शारीरिक हानि नहीं पहुंची है. एएफपी के अनुसार रविवार को हुई घटना के दौरान किम के लाखों के गहनों की चोरी हुई है.
करदाशियां के एक प्रतिनिधि ने बताया, ‘किम करदाशियां वेस्ट को रविवार शाम को पेरिस स्थित होटल के उनके कमरे में बंदूक के बल पर बंधक बनाया गया. नकाबधारी दो हथियारबंद लोगों ने पुलिस जैसी वर्दी पहन रखी थी. वे बेहद घबराई हुई हैं हालांकि उन्हें शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है.’
यह भी पता नहीं चल सका है कि घटना के वक्त उनके दोनों बच्चे कहां थे. हालांकि घटना की जानकारी लगने पर उनके पति कान्ये वेस्ट ने क्वींस में हो रहे मीडोज संगीत और कला समारोह में अपनी प्रस्तुति अधूरी ही छोड दी. उन्होंने प्रशंसकों से कहा, ‘मुझे माफ कीजिए. पारिवारिक आपात स्थिति के कारण मुझे इस शो को रोकना पड़ रहा है.’