अब वेब सीरीज में बोल्ड किरदार करतीं नजर आयेंगी स्वरा भास्कर

मुंबई : अभिनेत्री स्वरा भास्कर फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में कदम रखने जा रही है. टीवी 18 के ऑनलाइन चैनल वूट पर स्वरा नये अवतार में दिखेंगी. इस सीरीज मे स्वरा इट्स नॉन देट सिंपल नाम के वेब सीरिज में काम करेंगी. स्वरा ने फिल्मों से एक अलग पहचान बनायी. फिल्म रांझणा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 6:33 PM
an image

मुंबई : अभिनेत्री स्वरा भास्कर फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में कदम रखने जा रही है. टीवी 18 के ऑनलाइन चैनल वूट पर स्वरा नये अवतार में दिखेंगी. इस सीरीज मे स्वरा इट्स नॉन देट सिंपल नाम के वेब सीरिज में काम करेंगी. स्वरा ने फिल्मों से एक अलग पहचान बनायी. फिल्म रांझणा में उनके द्वारा निभायी गयी भूमिका ने उन्हें अलग पहचान दे दी.

इसके बाद भी स्वरा ने तनु वेड्स मनु, निल बटे सन्नाटा और प्रेर रतन धन पायो जैसी फिल्में की है जिनमें उनकी भूमिका ने दर्शकों के दिलों मे दस्तक दी है. स्वरा ने जिस वेब सीरीज के लिए हामी भरी है उसका विषय भी अन्य सीरीज से हटकर है. इसमें स्वरा एक ऐसी पत्नी की भूमिका निभाती नजर आयेंगी जो शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चक्कर में पड़ जाती है. इसके बाद उनके जीवन में क्या – क्या परेशानी आती है और कैसे वो इससे बाहर निकलती हैं उसे देखने को मिलेगा.
इस सीरीज में स्वारा के साथ टीवी एक्टर करणवीर मेहरा, वीवान भटेना और अक्षय ओबरॉय भी दिखेंगे. इस वेब सीरीज का निर्देशन दानिश असलम कर रहे हैं जिन्होंने पहले भी शानदार काम किया है. दानिश को आप टीवी अभिनेत्री श्रुति सेठ के पति के रूप में भी पहचान सकते हैं. इस शानदार कहानी को चारूदत्त आचार्य ने लिखा है.
Exit mobile version