टीवी का मशूहर सीरीयल ‘नागिन 2’ जल्‍द ही ऑनएयर होने जा रहा है. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस बार सीरीयल में नागिन का किरदार निभा रही मौनी रॉय डबल रोल में नजर आनेवाली है. आज मौनी अपना 31वां जन्‍मदिन मना रही हैं. उन्‍होंने अपना जन्‍मदिन अपने ब्‍वॉयफ्रेंड मोहित रैना और इंडस्‍ट्री के दूसरे दोस्‍तों के साथ मनाया. क्‍या आप जानते हैं मौनी रॉय के बारे में ये 8 खास बातें…

1. मौनी का जन्‍म पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में हुआ था. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरीयल ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहु थी’ से किया था. इसके बाद उन्‍होंने ‘देवों के देव…महादेव’ में सती का किरदार निभाया था.

2. मौनी एक्टिंग के अलावा पेटिंग करने का भी शौक रखती हैं. खाली समय में उन्‍हें पेटिंग बनाना और स्‍कैच करना बेहद पसंद है.

3. मौनी किताबों को अपना बेस्‍ट फ्रेंड मानती हैं. उन्‍हें नॉवेल पढ़ना बेहद पसंद है. लंबे सफर के दौरान वे किताबें पढ़ना बेहद पसंद करती हैं.

4. मौनी ने ऑनस्‍क्रीन अभिनेता मोहित रैना की पत्‍नी का किरदार निभाया था. ऐसा कहा जाने लगा था कि इस सीरीयल के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. दोनों काफी समय से एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन दोनों ने कभी इस बात को नहीं स्‍वीकारा.

5. ‘नागिन’ में हमेशा साड़ी-सूट में दिखनेवाली मौनी रॉय रीयल लाईफ में बेहद ग्‍लैमरस हैं. वे टाइम टू टाइम अपनी ग्‍लैमसर फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. हाल ही में उनकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं.

6. मौनी रॉय को डांस का भी बेहद शौक है. वे Ballerina डांस फॉर्म करती हैं. वे डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी नजर आ चुकी हैं. इस शो में दर्शकों ने उन्‍हें बेहद पसंद किया था.

7. मौनी रॉय को बच्‍चो से बेहद लगाव है. उनकी कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद है जिसमें वे बच्‍चों संग मस्‍ती करती नजर आ रही हैं. उन्‍हें बच्‍चों के साथ समय बिताना अच्‍छा लगता है.

8. मौनी रॉय अभिनेत्री संजीदा शेख की बेहद करीब हैं और वे उन्‍हें अपनी दोस्‍त, बहन और बेहद खास मानती हैं. दोनों की बॉन्डि़ंग सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती है.