‘बिग बॉस 10’ जल्‍द ही ऑनएयर होनेवाला है. शो की यूएसपी कॉन्ट्रोवर्सीज रही है. कभी झगड़ा तो कभी इंटीमेट सीन्‍स को लेकर यह शो लगातार सुर्खियों में रहा. नौंवे सीजन में रोशेल राव और मंदाना करीमी के झगड़ा सुर्खियों में रहा था तो उससे पिछले सीजन में डैंड्रा और गौतम गुलाटी की नजदीकियां सुर्खियां का कारण बनीं. जानें पिछले सीजनों के कुछ ऐसे ही कॉन्‍ट्रोवर्सीज के बारे में…

जानें ‘bigg boss'' की ये 5 बातें जिसने घर में मचाया तहलका? 5

‘बिग बॉस 8’ में ही कुछ ऐसा हुआ जो शायद पहले कभी नहीं हुआ था, जब एक सदस्‍य ने दूसरे सदस्‍य को थप्‍पड़ मारा हो. दरअसल पुनीत इस्‍सार से बहस के दौरान अली कुली मिर्जा ने सोनाली राउत और उपेन पटेल को लेकर आपत्तिजनक टिप्‍पणी कर दी थी. यह बात जैसे ही सोनाली को पता चली उन्‍होंने अली को थप्‍पड़ रसीद कर दिया था.

जानें ‘bigg boss'' की ये 5 बातें जिसने घर में मचाया तहलका? 6

‘बिग बॉस 8’ में मॉडल डिआंड्रा सोरेस और गौतम गुलाटी की नजदीकियां देखी गई थी. डिआंड्रा जब इविक्‍ट हुई तो ऐसा कहा जा रहा था कि वो प्रेग्‍नेंसी की वजह से शो से बाहर हुई. डिआंड्रा और गौतम को कई बार घर में एकदूसरे के बेहद करीब देखा गया था.

जानें ‘bigg boss'' की ये 5 बातें जिसने घर में मचाया तहलका? 7

‘बिग बॉस 7’ में अरमान कोहली और सोफिया हयात के बीच विवाद हो गया था. सोफिया ने बिग बॉस हाउस से बाहर होने के बाद अरमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. सोफिया ने अरमान पर मारपीट और गाली गलौच करने का आरोप लगाया था. शिकायत के बाद अरमान को बिग बॉस के घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में उन्‍हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

जानें ‘bigg boss'' की ये 5 बातें जिसने घर में मचाया तहलका? 8

‘बिग बॉस 3’ उस समय विवादों में आ गया था जब शो के प्रतिभागी कमाल आर खान ने दूसरे प्रतिभागी रोहित वर्मा पर बोतल फेंकी थी, लेकिन यह बोतल रोहित के बजाया शमिता शेट्टी को आ लगी. इस घटना के बाद कमाल आर खान शो से बाहर हो गये थे.