‘साथ निभाना साथिया” की इस एक्ट्रेस से हुई छेड़छाड़, FIR दर्ज

चर्चित टीवी सीरीयल ‘साथ निभाना साथिया’ की एक्‍ट्रेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होनेवाले इस सीरीयल में नैया सूर्यवंशी का किरदार निभा रही प्रतिभा सिंह के साथ एक शराबी ने छेड़छाड़ और बदतमीजी की. घटना रात 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. यह घटना तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 4:02 PM
an image

चर्चित टीवी सीरीयल ‘साथ निभाना साथिया’ की एक्‍ट्रेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होनेवाले इस सीरीयल में नैया सूर्यवंशी का किरदार निभा रही प्रतिभा सिंह के साथ एक शराबी ने छेड़छाड़ और बदतमीजी की. घटना रात 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है.

यह घटना तब घटी जब प्रतिभा मुंबई के कांदिवली हाईवे पर थीं. इस दौरान वो अपने हेयरड्रेसर के साथ थी और अपने एक सहयोगी का इंतजार कर रही थी. बाद में प्रतिभा ने नजदीकी पुलिस स्‍टेशन पर शिकायत भी दर्ज कराई.

आपको बता दें कि प्रतिभा को टीवी सीरीयल ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ से खास पहचान मिली. इसके बाद वे म्‍यूजिकल-रोमांटिक शो ‘फिर भी न मानें बदतमीज दिल’ में काम किया. एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखने से पहले वे ‘जी सिने स्‍टार की खोज’ की प्रतिभागी रह चुकी हैं. उन्‍होंने थोड़े से समय में खास पहचान बनाई है.

Exit mobile version