80 के दशक की बोल्ड अभिनेत्री जीनत अमान ” वेब सीरीज” के साथ करेंगी वापसी

सत्तर और अस्सी के दशक की सनसनी जीनत अमान एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगी. जीनत उन दिनों सेक्स सिंबल के रूप में जानी जाती थीं. अपने खास स्टाइल और पश्चिमी कपड़ों के साथ बॉलीवुड की दुनिया में सनसनी फैलाने वालीं जीनत डिजीटल सीरीज के साथ नजर आयेंगी. उनकी आने वाली वेब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 7:13 PM
an image

सत्तर और अस्सी के दशक की सनसनी जीनत अमान एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगी. जीनत उन दिनों सेक्स सिंबल के रूप में जानी जाती थीं. अपने खास स्टाइल और पश्चिमी कपड़ों के साथ बॉलीवुड की दुनिया में सनसनी फैलाने वालीं जीनत डिजीटल सीरीज के साथ नजर आयेंगी.

उनकी आने वाली वेब सीरीज "लव, लाइफ और स्क्रू अप्स " में फिर से वो पुरानी स्टाइल में नजर आयेंगी. इस फिल्म में वो भी वो अपने स्टाइलिश टोपी के साथ दिखेंगी.फिल्म के निर्देशक कपिल कौस्तुभ सौरभ ने 64 वर्षीय अभिनेत्री जीनत अमान के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने उनके स्टाइल का खास ध्यान दिया है. जीनत अमान से लोगों की यादें जुड़ी हुई है मैंने उनके पुराने स्टाइल का ख्याल रखा है. कपिल कौस्तुभ सौरभ ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में बताया कि खुद जीनत जी ने कपड़ों से जूतों तक छोटे चीजों का ध्यान रखा है.
Exit mobile version