स्‍टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हिट हो गया है. हाल ही में शो में ‘बुआ’ यानि उपासना सिंह की इंट्री हई थी. अब दर्शकों के लिए एक और दिलचस्‍प खबर है कि कपिल शो में डबल रोल में दिखेंगे वो भी नये लुक के साथ. फिलहाल कपिल सिर्फ ‘कप्‍पू’ का किरदार निभा रहे हैं.

अब जल्‍द ही दर्शकों को ‘कप्‍पू’ का भाई ‘गप्‍पू’ भी दिखेगा. कपिल लगातार शो को और मनोरंजक बनाने के लिए इसमें नये-नये बदलाव करते रहते हैं. कपिल ने हाल ही में ‘गप्पू’ के नए लुक की तसवीर पोस्‍ट की है और लिखा है कि ,’हाय…मैं गप्पू हूं…मैंने कप्पू का अकाउंट हैक किया है.’

रविवार को शो में आते ही उपासना सिंह कॉमेडियन कृष्‍णा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स’ लाइव पर निशाना साधती नजर आई. दरअसल कलर्स पर प्रसारित होनेवाले शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के ऑफ एयर होने के बाद शो के सभी लोग कपिल के नये शो में नजर आये थे लेकिन उपासना ने कृष्‍णा के साथ हाथ मिला लिया था.