Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित इनदिनों एक डांस रिये लटी शो ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ को जज कर रही हैं. वहीं शो के ग्रैंड फिनाले में माधुरी अभिनेत्री श्रीदेवी के मशहूर गीत ‘मेरे हाथों में…’ पर थिरकती नजर आएंगी.
जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ में माधुरी एक समय अपनी प्रतिद्वंद्वी रहीं श्रीदेवी के गीत पर थिरकती नजर आएंगी. ‘राम लखन’ की 49 वर्षीय अभिनेत्री ‘दिवानी मस्तानी’ और ‘हम को आजकल’ जैसे गीतों पर भी नृत्य के जलवे बिखेरेंगी.
विज्ञप्ति के अनुसार शो में दूसरे जज कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस ‘बाजीराव मस्तानी’ के गीत ‘मल्हारी’ पर अपने कदम थिरकाते नजर आएंगे. वहीं तीसरे जज बोस्को मार्टिस डांस के जरिए बालीवुड में अपना अभी तक का सफर पेश करेंगे.
यह ग्रैंड फिनाले एपिसोड 17 जुलाई रविवार को ‘एण्ड टीवी’ पर प्रसारित होगा.