VIDEO: पुलकित की पत्‍नी ने बताया ‘घर तोड़नेवाली”, भड़की यामी गौतम

मुंबई: अभिनेत्री यामी गौतम पत्रकारों पर उस समय भड़क गईं जब उनसे पुलकित सम्राट की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों पर सवाल किया गया. यामी के ‘सनम रे’ के सह-कलाकार पुलकित की पत्नी श्वेता रोहिरा ने यामी पर उनकी शादी तोडने का आरोप लगाया है. श्वेता और पुलकित अपनी एक साल चली शादी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 11:04 PM
an image

मुंबई: अभिनेत्री यामी गौतम पत्रकारों पर उस समय भड़क गईं जब उनसे पुलकित सम्राट की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों पर सवाल किया गया. यामी के ‘सनम रे’ के सह-कलाकार पुलकित की पत्नी श्वेता रोहिरा ने यामी पर उनकी शादी तोडने का आरोप लगाया है.

श्वेता और पुलकित अपनी एक साल चली शादी के बाद 2015 में अलग हो गए थे. तभी से 32 वर्षीय अभिनेता के यामी के साथ प्रेम संबंध होने की अफवाहें हैं.

पुलकित सम्राट की पत्‍नी ने किया यामी गौतम को लेकर चौंकाने वाला खुलासा ?

श्वेता सुपरस्टार सलमान खान की मुंह बोली बहन है. हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में श्वेता ने दावा किया था कि यामी ने उनकी शादी तोडी है. यामी से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘यह काफी खूबसूरत समारोह है, आपको क्यों बेकार के सवाल करने हैं ?’
बार बार सवाल किए जाने पर 27 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं यहां इन सवालों का जवाब देने नहीं आई हूं. कृपया समारोह से जुडे सवाल ही पूछें.’ यामी ने यहां एक फैशन शो के दौरान मीडिया से बात की. यामी यहां डिजाइनर अनिता डोगरे के लिए बतौर शो स्टापर रैंप पर चली.
Exit mobile version