टीवी की खूबसूरत अभिनेत्री दिव्‍यांका त्रि‍पाठी जल्‍द ही ‘ये है मोहब्‍बतें’ के अपने कोस्‍टार विवेक दहिया से शादी करनेवाली हैं. दोनों की कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं विवेक ने इस राज पर से पर्दा उठाया है कि वो दिव्‍यांका के साथ पहले डेट पर कहां गये थे ?

विवेक ने एक चैनल को दिये अपने इंटरव्‍यू में कहा.’ हमदोनों पहली डेट पर कॉफी पीने गये थे. मैं उस दौरान उनके बारे बहुत अच्‍छे से नहीं जानता था. लेकिन उनके (दिव्‍यांका) साथ एक घंटे बिताने के बाद मुझे लगा कि वो वहीं जिसकी मैं तलाश कर रहा था. उनमें 70% वो खूबियों थी जो मैंने अपने जीवनसाथी के बारे में सोची थी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैंने उन्‍हें अपने काम के बारे में बताया. उन्‍होंने भी अपनी राय रखी. वो जानती है कि मैं एक संवेदनशील व्‍यक्ति हूं इसलिये उन्‍होंने कोई ऐसी बात नहीं कही जो मुझे तकलीफ पहुंचाये. वो सबकी भावनाओं की कद्र करती है.’

दोनो पिछले कुछ समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे, बसद में दोनों ने शादी का फैसला लिया. दोनों की शादी 8 जुलाई को भोपाल में होगी और 7 जुलाई को संगीत सेरेमनी का कार्यक्रम होगा.