Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मैड्रिड: संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण के काम करने से जुड़ी खबरों पर अभिनेत्री ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.‘बाजीराव मस्तानी’ की 30 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि इस फिल्म में वह काम कर रही हैं या नहीं, इसकी पुष्टि करने की स्थिति में अभी वह नहीं हैं.
इस तरह की खबरें आ रही हैं कि भंसाली सितंबर में इस पीरियड ड्रामा फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. यह फिल्म रानी पद्मावती को लेकर दमनकारी शासक अलाउद्दीन खिलजी के जुनून पर आधारित है. रिपोर्टों के मुताबिक रणवीर सिंह खिलजी का किरदार निभायेंगे जबकि फिल्म में दीपिका का किरदार नाममात्र का होगा.
जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘आप संजय सर से क्यों नहीं पूछ लेते. वह यहां मौजूद हैं. वह आपको बता सकेंगे। मेरे ख्याल से इस बारे में घोषणा करने के लिए आईफा उचित मंच है. वैसे मुझे नहीं मालूम। इस समय मैं कुछ नहीं कह सकती. इसकी पुष्टि करने की जिम्मेदारी संजय पर है.’ इससे पहले भंसाली और दीपिका ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम कर चुके हैं