Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
लॉस एंजिलिस : अकसर चर्चे में रहने वाली रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां इस बार अपने मेकअप को लेकर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुईं हैं. खबर है कि वह अपने चेहरे की खूबसूरती के लिए हर दिन सुबह में सौंदर्य संबंधी महंगे उत्पादों पर करीब 1,230 अमेरिकी डॉलर की रकम खर्च करती हैं. यूएस मैगजीन के मुताबिक ‘‘कीपिंग अप विद द करदाशियंस” की स्टार ने अपनी सुबह की शुरुआत का ब्योरा दिया है.
करदाशियां ने बताया कि वह हर दिन सुबह में ‘‘ला मेर” के चार उत्पादों का नियमित उपयोग करती हैं. ये उत्पाद क्रमश: ‘‘द परफैक्टिंग टरीटमेंट” (1.7 औंस के लिए 240 डॉलर), ‘‘द कॉन्सन्ट्रेट” (1.7 औंस के लिए 440 डॉलर), ‘‘द रिनीवल ऑल” (1 औंस के लिए 240 डॉलर) और ‘‘क्रीम दे ला मेर” (2 औंस के लिए 310 डॉलर) हैं.
35 वर्षीय अभिनेत्री की हर दिन की शुरुआत अपने चेहरे को किको’ज स्क्रब एंड पील वाइप्स से साफ करने से होती है जिसकी ब्रिटेन में खुदरा बाजार में कीमत छह पाउंड है.