मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान की अगली फिल्म एक ऐसी लडकी के बारे में है जो गायिक बनना चाहती है. इस फिल्म में आमिर अपने पूर्व मैनेजर के साथ काम करेंगे. आमिर के मैनेजर रह चुके अद्वैत चंदन ने एक पटकथा लिखी है और उसके बारे में 51 साल के अभिनेता को बताया है. सूत्रों ने बताया, ‘‘यह एक ऐसी लडकी की खूबसूरत कहानी है जो गायिक बनना चाहती है.’ बताया जाता है कि इस फिल्म में आमिर एक संगीतकार की भूमिका में नजर आएंगे. सूत्र ने बताया, ‘‘आमिर भूमिका निभा रहे हैं लेकिन अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता.’