Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : बॉलीवुड के हलकों में ऐसी चर्चा है कि सिने स्टार कंगना रनौत सैफ अली खान की दीवानी हो गयी हैं. यही कारण है कि वे बिन बुलाये सैफ और करीना की प्राइवेट पार्टी में पहुंच गयीं. जब कंगना उनकी पार्टी में पहुंचीं तो करीना हैरान हो गयीं, क्योंकि उनकी गेस्ट लिस्ट में कंगना नहीं थी. फिर करीना ने इस बारे में सैफ से पूछा, तो सैफ ने सही जवाब नहीं दिया, जिससे बेगम साहिबा का दिमाग गरम हो गया और पूरे पार्टी में नवाब साहब से वह रुठी रहीं और बात भी नहीं किया.
जानकारों का कहना है कि दरअसल कंगना ने खुद ही सैफ को फोन करके कहा था कि वह उनकी पार्टी में आना चाहती है. अब बेचारे सैफ क्या करते, ना कंगना को मना करते बन रहा था और ना करीना को बताते. सो जान फंस गयी उनकी.गौरतलब है कि इन दिनों कंगना और रितिक का झगड़ा मीडिया की सुर्खियों में है. ऐसे में सैफ प्रकरण से कंगना की खूब चर्चा हो रही है.