कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कपिल शर्मा की ऑन-स्‍क्रीन वाईफ का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री सुमोना चक्रवती जल्‍द ही शादी करनेवाली है. खबरों की मानें तो सुमोना अपने बॉयफ्रेंड सम्राट मुखर्जी के साथ अपने रिलेशनशिप को नेक्‍स्‍ट लेवल पर ले जाने की योजना बना रही है. हालांकि सुमोना ने या फिर उनके किसी भी करीबी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.

खबरों की मानें तो सुमोना के बॉयफ्रेंड सम्राट उनसे 11 साल बड़े हैं. कुछ ही महीनों में दोनों एकदूसरे के बेहद करीब आ गये हैं. सम्राट एक अभिनेता भी हैं और उन्‍होंने ‘खेलें हम जी जान से’ और ‘हम से बढ़कर कौन’ जैसी फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. फिलहाल वे बंगाली फिल्‍मों में काम कर रहे हैं.

आपको बता दें कि सुमोना का इससे पहले गौरव चोपड़ा और अभिनव शुक्‍ला के साथ भी नाम जुड़ चुका है. सुमोना ‘कस्‍तूरी’, ‘कसम से’ और ‘बड़े अच्‍छे लगत हैं’ जैसे सीरीयलों में भी नजर आ चुकी हैं. अब वे जल्‍द ही सोनी चैनल पर प्रसारित होनेवाले कपिल शर्मा के नये शो में दिखाई देंगी. वे कुछ फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी है.