बहुचर्चित टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ से घर-घर में लोकप्रिय हो चुकी ‘अंगूरी भाभी’ यानि शिल्‍पा शिंदे ने थोड़े दिनों में ही दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. लेकिन खबरों की मानें तो जल्‍द ही उन्‍हें शो से बाहर जाने का रास्‍ता दिखाया जा सकता है. शिल्‍पा अपने नखरों को लेकर इनदिनों चर्चा में हैं. इस किरदार के लिए नये चेहरे की तलाश भी की जा रही है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार,’ सेट पर शिल्‍पा के नखरे बढ़ गये हैं. वे प्रोडक्‍शन टीम के साथ को-ऑपरेट नहीं कर रही हैं. कॉस्‍ट्यूम, हेयर को लेकर उनकी खास डिमांड हो रही है, जो टीम पूरा नहीं कर पा रही है. इसके अलावा वो फीस बढाने की भी जिद कर रही है.

शो में चार मुख्‍य किरदार हैं शिल्‍पा (अंगूरी भाभी), सौम्‍या टंडन (अनीता भाभी), रोहिताश गौड़ (मनमोहन तिवारी) और आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्र). चारों की जगह अपनी-अपनी है और चारों शो का अहम हिस्‍सा है.

हाल ही में अपने इंटरव्‍यू से शिल्‍पा शिंदे ने कहा था कि उन्‍हें चैनल से दिक्‍कत है. मुझे चैनल और प्रोडक्‍शन हाउस वाले मानसिक रुप से परेशान कर रहे हैं. मुझे धमकी भी दे रहे हैं कि अगर मैंने किसी और चैनल के साथ काम किया तो वे मेरा करियर तबाह कर देंगे. मैंने मेडिकली अनफिट होने की वजह से शो छोड़ने की उम्‍मीद जताई थी. वहीं जहां तक फीस बढ़ाने की बात है तो यह मेरा अधिकार है.’

उन्‍होंने आगे कहा था,’ शो को शुरु हुए एकसाल हो गया अब तो फीस बढ़नी चाहिये.’ शो इनदिनों दर्शकों को लोकप्रिय बन चुका है. शिल्‍पा इससे पहले टीवी शो ‘हातिम’ और ‘संजीवनी’ में भी नजर आ चुकी है.