कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले जानेमाने कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नये शो के साथ धमाकेदार वापसी करनेवाले हैं. जी हां शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है जिसमें कपिल की पूरी टीम स्‍टाईलिश अंदाज में नजर आ रही है. प्रोमो में भी वे लोग कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं.

कपिल शर्मा के नये शो का नाम ‘द कपिल शर्मा शो’ होगा जो 23 अप्रैल से सोनी टीवी पर ऑनएयर होने जा रहा है. उनके साथ उनकी टीम के सभी चर्चित चेहरे, गुत्थी (सुनील ग्रोवर), पलक (कीकू शारदा), दादी (अली असगर) और मंजू शर्मा (सुमोना चक्रवर्ती) चंदन प्रभाकर (राजू) भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस टीम में बुआ नजर नहीं आ रही हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=yqS7E7t7VmA

वहीं दर्शकों को ‘ठोको ताली’ कहकर एंटरटेन करनेवाले नवजोत सिंह सिद्धु भी इस शो में दिखाई देंगे. यह शो शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा.