…तो ऐसी नजर आयेगी कपिल शर्मा की पूरी टीम, देखें तसवीरें

कलर्स के हास्‍य टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले स्‍टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा अपना नया शो लेकर जल्‍द ही वापसी करनेवाले हैं. हाल ही में कुछ तसवीरें सामने आई है जिसमें अली असगर (दादी), सुनील ग्रोवर (गुत्थी) , किकू (शारदा पलक), सुमोना, चंदन और शो की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 10:39 AM
an image

कलर्स के हास्‍य टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले स्‍टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा अपना नया शो लेकर जल्‍द ही वापसी करनेवाले हैं. हाल ही में कुछ तसवीरें सामने आई है जिसमें अली असगर (दादी), सुनील ग्रोवर (गुत्थी) , किकू (शारदा पलक), सुमोना, चंदन और शो की क्रिएटीव डायरेक्टर प्रीति सीमोस नजर आ रही हैं.

https://twitter.com/preeti_simoes/status/701753293471494144

शो के नाम की फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन खबरों की मानें तो शो का नाम ‘कपिल कॉमेडी शो’ हो सकता है. प्रीति सीमोस की पोस्‍ट की गई तसवीर में नवजोत सिंह सिद्धू नजर नहीं आ रहे हैं. प्रीति ने कैप्‍शन में लिखा कि पूरी टीम सिद्धू को मिस कर रही है. इन तसवीरों को देखकर इस बात को अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो की पूरी टीम धमाकेदार वापसी करने जा रही है.

https://twitter.com/preeti_simoes/status/701763263508254720

फैंस बड़ी बेसब्री से कपिल के इस शो का इंतजार कर रहे हैं. शो के शुरुआत में ही शो पहले गेस्‍ट के तौर पर अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता अर्जुन कपूर इसका हिस्‍सा होंगे. इनके अलावा जानेमाने क्रिकेटर विराट कोहली और बैंडमिटन प्‍लेयर साइना नेहवाल का भी नाम गेस्‍ट लिस्‍ट में शामिल हैं. वहीं किंग खान शाहरुख भी नयी फिल्‍म ‘फैन’ के प्रमोशन को लेकर इस शो में दिखाई देंगे.

Exit mobile version