Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
लंदन : पॉप सनसनी लेडी गागा ने दिवंगत गायक डेविड बोवी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनका एक टैटू बनवाया है. फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, 29 वर्षीया गागा सप्ताहांत में लॉस एंजिलिस के शैमरॉक सोशल क्लब टैटू पार्लर में गईं. वहां उन्होंने बोवी जिगी स्टारडस्ट टैटू बनवाया.
इससे पहले भी वह कह चुकी हैं कि बोवी ने उन्हें अपने करियर में आगे बढते रहने की प्रेरणा दी है क्योंकि उनके अलग व्यक्तित्व को देखकर वह मान पाईं कि वह खुद भी कोई बहुत ‘अजीब’ नहीं हैं. गागा ने कहा, ‘इस पर बात करना मुश्किल है. मैं उनके बिना कभी यहां नहीं होती- मैं यह सोचती रहती कि मैं बहुत अजीब हूं- और मैंने कभी हार नहीं मानी क्योंकि मैंने सोचा कि वह सबसे ज्यादा ‘कूल’ थ.’
खुद को डेविड बोवी के ‘जिगी स्टारडस्ट’ वाले व्यक्तित्व में पूरी तरह रंग चुकी लेडी गागा ने 58वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह के मंच पर महान गायक को श्रद्धांजलि दी. संतरी रंग का विग पहनकर आई गागा ने बोवी के सबसे बडे हिट गानों ‘स्पेस ओडिटी’, ‘चेंजेज’, ‘जिगी स्टारडस्ट’, ‘रीबेल रीबेल’, ‘फैशन’, ‘फेम’, ‘लेट्स डांस’ और ‘हीरोज’ पर प्रस्तुति दी.
बोवी का निधन इस साल की शुरुआत में हो गया था. वह कैंसर से एक गुप्त लडाई लड रहे थे.