बहुचर्चित टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ बंद हो चुका है लेकिन दर्शक अब भी यह जानना चाहते हैं कि ऐसा क्‍या हुआ कि कपिल ने यह शो छोड़ दिया. वहीं अब ‘कॉमेडी नाट्स बचाओ’ को होस्‍ट करनेवाले कृष्‍णा अभिषेक ने इस बारे में कई रोचक बातें कहीं. एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार कृष्‍णा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.

कृष्‍णा ने कहा,’ ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को वे अच्‍छे से होस्‍ट कर रहे थे, लेकिन ‘कॉमेडी नाट्स बचाओ’ में कई पॉपुलर सेलीब्रिटीज के आने से उन्‍हें परेशानी होनी लगी. कलर्स ने उन्‍हें एक बड़ा ब्रांड बनाया है इसलिये उन्‍हें कलर्स नहीं छोड़ना चाहिये था. जब शाहरुख खान उनके शो में आये थे तो उसकी वजह कलर्स था न कि कपिल.’

कृष्‍णा ने आगे यह भी कहा,’ आप अपना शो अपने दम पर चलाओ, हम अपना शो अपने दम पर चलायेंगे. उन्‍हें मुझसे इतनी इनसिक्‍योरिटी क्‍यों महसूस हुई? वे क्‍यों शो छोड़कर चले गये? वे एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं. मुझे लगता है कि वो एकबार फिर धमाकेदार वापसी करेंगे और जमकर टक्‍कर देंगे.’

कपिल इस बारे में पहले ही यह कह चुके हैं कि कलर्स वालों ने दो कॉमेडी शो एकसाथ प्रसारित करने की अनुमति दे दी. नाम में भी कुछ खास बदलाव नहीं किया. फिलहाल कपिल अपना नया शो लेकर स्‍टार प्‍लस में नजर आनेवाले हैं.