‘बिग बॉस 9’ में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने इंट्री की. उन्होंने घर में घुसते ही कुछ ऐसे टास्‍क दिये जो सभी घरवालों के लिए हैरानीभरा था. सनी लियोन ने सबसे पहले शो की प्रतिभागी रोशेल राव को माइक पहनने के लिए कहा और उन्‍हें निर्देश दिया कि किसी को इस बात का पता नहीं चलना चाहिये कि उनके पास माइक है और वे कोई इशारा भी नहीं करेंगी. सबसे पहले रोशेल को घर के तीनों मेल प्रतिभागियों के गाल पर किस करना था. जानें और क्‍या हुआ घर में…

रोशेल ने प्रिंस, ऋषभ और कीथ को किया किस

Bigg boss 9: सनी लियोन ने रोशेल को दिये लव-टास्‍क, फिर धुलवाई कार 3

रोशेल ने टास्‍क को बखूबी निभाते हुए सभी तीनों (प्रिंस, ऋषभ और कीथ) के गालों को किस किया. इसके बाद सनी लियोन ने कहा कि वो ऋषभ के साथ फ्लर्ट करें. रोशेल ने इसे भी बखूबी निभाया. इसके बाद रोशेल ने प्रिंस के साथ भी फ्लर्ट किया. सनी लियोन ने अगला टास्‍क दिया कि वे मंदाना से झगड़ा करें साथ ही वे कीथ के साथ पिलो फाइट करें. सभी टास्‍को को रोशेल ने बखूबी निभाया.

मंदाना-रोशेल ने सनी लियोन के स्‍टाइल में धोई कार

Bigg boss 9: सनी लियोन ने रोशेल को दिये लव-टास्‍क, फिर धुलवाई कार 4

सनी लियोन अपनी आगामी फिल्‍म ‘मस्‍तीजादे’ को प्रमोट करने इस शो में आई थी. फिल्‍म में सनी लियोन हॉट अंदाज में कार धोती नजर आई हैं. कुछ वैसा ही उन्‍होंने घर की फीमेल प्रतिभागियों (रोशेल और मंदाना) को करने के लिए कहा. सभी घरवालों ने ‘मेरा रोम रोम रोमांटिक है…’ गाने में जमकर मस्‍ती की और सनी लियोन के साथ डांस भी किया.