Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बहुचर्चित टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ बंद होनेवाला है. जी हां बीते 9 जनवरी को शो का आखिरी एपिसोड शूट किया. आखिरी एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के प्रमोशन करते नजर आयेंगे. यह साफ नहीं हुआ कि फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही अभिनेत्री निमरत कौर शो में होंगी या नहीं. शो के बंद होने की खबर ने फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलीब्रिटीज को भी निराश किया है.
खबरों की माने में शो के होस्ट कपिल शर्मा कलर्स चैनल को बॉय-बॉय कह स्टार प्लस की ओर रुख कर रहे हैं. इस चैनल पर उनका नया कार्यक्रम प्रसारित होगा. कपिल के साथ उनकी पूरी टीम उनके साथ इस नये शो में नजर आयेगी लेकिन नवजोत सिद्धू के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वो इस नये शो का हिस्सा रहेंगे या नहीं. इस नये शो में भी आप ‘पलक’, ‘गुत्थी’, बुआ, नौकर रामू काका और सभी कलाकारों को देख पायेंगे.
कपिल की नाराजगी की वजह हाल ही में इसी चैनल पर शुरू हुआ शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ है. दोनों के नाम लगभग एकजैसे हैं वहीं फॉर्मेट भी लगभग एकजैसा ही है. कपिल ने अपने एक बयान में कहा,’ हमने अच्छी शुरूआत की थी और शो को यहां तक लाने की लिए जीतोड़ मेहनत भी की. ऑडियंस ने भी शो को पॉजिटिव रिस्पांस दिया. जब लोगों को शो की आदत हो गई तो चैनल वालों ने एक और शो लॉन्च कर दिया.’
खबरें आ रही है कि ‘कॉमेड नाइट्स विद कपिल’ के नये होस्ट कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक होंगे और शो का नाम सिर्फ ‘कॉमेडी नाइट्स’ होगा.