”बिग बॉस” पर भारी पड़ रही है ”भाभीजी”, देखें वीडियो

‘सही पकड़े हैं’ सुनते ही आपके दिमाग में टीवी सीरीयल ‘भाभीजी घर पर है’ की ‘अंगूरी भाभी’ यानी शिल्‍पा शिंदे का चेहरा घूमने लगता हैं. शो लगातार हिट हो रहा है और यह टीवी रियेलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ पर भारी पड़ता भी नजर आ रहा है. अभिनेता सलमान खान ‘बिग बॉस’ को होस्‍ट करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 3:46 PM
an image

‘सही पकड़े हैं’ सुनते ही आपके दिमाग में टीवी सीरीयल ‘भाभीजी घर पर है’ की ‘अंगूरी भाभी’ यानी शिल्‍पा शिंदे का चेहरा घूमने लगता हैं. शो लगातार हिट हो रहा है और यह टीवी रियेलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ पर भारी पड़ता भी नजर आ रहा है. अभिनेता सलमान खान ‘बिग बॉस’ को होस्‍ट करते हैं. दो पड़ासियों की हिट कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर है’ की टीआरपी लगातार बढ़ रही है.

दर्शक शो में अंगूर भाभी (शिल्‍पा शिंदे), अनीता भाभी (सौम्‍या टंडन), विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौर) को खासा पसंद का रहे हैं. दोनों शो अलग-अलग चैनल पर प्रसारित होते हैं लेकिन दोनों का शो टाइम रात साढ़े 10 बजे है. जिससे दर्शक बंट जा रहे हैं और ज्‍यादा दर्शक ‘भाभीजी घर पर है’ को मिल रहे हैं.
इससे पहले भी सलमान ने घरवालों को फटकारा था कि शो में वे लोग कुछ मनोरंजक नहीं कर रहे हैं इसलिये शो की टीआरपी कम हो गई है. सलमान ने बताया था कि ‘बिग बॉस’ से ज्‍यादा टीआरपी कलर्स पर ही प्रसारित होनेवाले शो ‘नागिन’ की है. लेकिन अब ‘भाभीजी’, ‘बिग बॉस’ के सामने मुश्किलें पैदा कर रही हैं.
खैर जो भी हो लेकिन दर्शकों को शो ‘भाभीजी घर पर है’ बेहद पसंद आ रहा है. पारंपरिक भाभी का किरदार नि भानेवाली शिल्‍पा शिंदे इससे पहले ‘मेहर’, ‘मायका’, ‘आम्रपाली’ और ‘चिड़ियाघर’ जैसे सीरीयल्‍स में काम कर चुकी है. इस सीरीयल ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है.
Exit mobile version