‘बिग बॉस 9’ में ‘टिकट टू फिनाले’ की दौड़ में प्रिंस नरुला ने बाजी मार ली है. दरअसल बिग बॉस ने ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए तीन लोगों मंदाना करीमी, किश्‍वर मर्चेंट और प्रिंस नरुला को चुना गया था. जिसके तहत तीनों को एक बॉक्‍स में सबसे ज्‍यादा समय बिताना था. साथ ही यह भी शर्त रखी थी कि जो सबसे पहले बजर दबायेगा वह गेम से बाहर हो जायेगा. वहीं किश्‍वर 15 लाख रूपये लेकर घर से बाहर हो गई हैं और प्रिंस सीधे फिनाले में पहुंच गये हैं.

‘बिग बॉस’ ने रखी ऐसी शर्त

‘बिग बॉस’ के अनुसार तीनों में से जो दूसरे नंबर पर बजर दबायेगा वह बिग बॉस द्वारा तय रकम को लेकर घर से बाहर हो जायेगा. जो आखिर तक इस टास्‍क में टिका रहेगा उसे सीधा टिकट टू फिनाले दिया जायेगा. शो में ये तीनों की प्रतिभागी बेहद बोल्‍ड है और तीनों शुरूआत से ही घर में टिके हुए हैं.

मंदाना ने दिखाई समझदारी

Bigg boss 9: किश्‍वर घर से बेघर, प्रिंस को मिला ''टिकट टू फिनाले'' 3

मंदाना सबसे पहले बजर दबाकर बॉक्‍स से बाहर हो गई. बाहर आने के बाद मंदाना य‍ह भी कहती नजर आई कि अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दोनों ‘कूल ग्रुप’ के लोगों में से कौन बाहर होगा. प्रिंस और मंदाना कई बार एकदूसरे से बहस-बाजी करते नजर आये हैं. वहीं किश्‍वर और मंदाना की तो शुरुआती हफ्तों से ही नहीं बनती है. दोनों हमेशा एकदूसरे पर किचड़ उछालती नजर आई है.

भाई-बहन ने दी ‘अग्निपरीक्षा’

Bigg boss 9: किश्‍वर घर से बेघर, प्रिंस को मिला ''टिकट टू फिनाले'' 4

प्रिंस हमेशा शो में यह कहते हुए नजर आये हैं कि किश्‍वर उनकी बहन है और वे घर से बाहर होने के बाद भी उससे मिलेंगे. वहीं प्रिंस और किश्‍वर सोच रहे थे कि दोनों (प्रिंस-किश्‍वर) में से कोई एक बॉक्‍स से बाहर हो जायेगा और मंदाना बॉक्‍स के अंदर होंगी और उसे घर से बाहर जाना होगा लेकिन मंदाना के बजर दबाते ही पासा पलट गया. दोनों भाई-बहनों को ‘अग्निपरीक्षा’ देनी पड़ी. बीते हफ्ते किश्‍वर के बॉयफ्रेंड सुयश राय घर से बेघर हो गये थे.

यह एपिसोड आज रात को दिखाया जायेगा.