67th National Film Awards: रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार, कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला

67th National Film Awards : 67वें फिल्म पुरस्कार का आगाज हो चुका है. इस दौरान दिग्गज कलाकार रजनीकांत को 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2021 1:23 PM
an image

67th National Film Awards : 67वें फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) का आयोजन विज्ञान भवन में किया गया. जहां उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सभी विजेताओं को स्वर्ण, रजत कमल, शॉल और ईनाम की राशि देकर सम्मानित किया.

इस दौरान दिग्गज कलाकार रजनीकांत को 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया. यह एक एतिहासिक पल था, जिसको लेकर सभी लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई. वहीं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला. जहां फिल्म छिछोरे के निर्देशक नितेश तिवारी को सम्मानित किया गया.


इनको मिला अवॉर्ड

अभिनेत्री कंगना रनौत को एक बार फिर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. अभिनेत्री को मणिकर्णिका और पंगा के लिए सम्मानित किया गया है. वहीं मनोज वाजपेयी को भोंसले के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया है. धनूष को भी बेस्ट एक्टर के लिए अवार्ड मिला है.

आपको बता दें कि रंगना रनौत को अब तक तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. सबसे पहले अभिनेत्री को फिल्म फैशन में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अवार्ड मिला था. जिसके बाद साल 2014 में फिल्म क्वीन के लिए और 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल था.

वहीं नॉन फीचर फिल्म में ‘एन इंजीनियर्ड ड्रीम’ को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार मिला है. स्‍पेशल मेंशन पुरस्‍कार में ‘ब‍िर‍ियानी’, ‘जोना की पोरबा’ (आसम‍िया), ‘लता भगवान करे’ (मराठी), ‘प‍िकासो’ (मराठी) को नवाजा गया है.

सिगिंग की बात करें तो बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड केसरी के गाने तेरी मिट्टी के लिए B Praak को मिला है. वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड पल्लवी जोशी को मिला है.

Exit mobile version