अभिनेता मोहीन खान नदी में डूबे
तेजपुर : टीवी अभिनेता मोहीन खान के भालुकपुंग के पास तिपि में जिआभराली नदी में डूबने की आशंका है. यह नदी असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी. सोनितपुर जिले की पुलिस अधीक्षक संजुक्ता पाराशर ने बताया कि मुंबई के अभिनेता और निर्माता कल शाम साढे चार […]
तेजपुर : टीवी अभिनेता मोहीन खान के भालुकपुंग के पास तिपि में जिआभराली नदी में डूबने की आशंका है. यह नदी असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी. सोनितपुर जिले की पुलिस अधीक्षक संजुक्ता पाराशर ने बताया कि मुंबई के अभिनेता और निर्माता कल शाम साढे चार बजे नदी में डूब गए। वह स्नान करने गए थे, लेकिन बाद में तैर कर दूसरी ओर जाने का प्रयास करने लगे. उन्होंने बताया, फिलहाल खान के बारे में कोई जानकारी नहीं है और बचाव दल नदी के निचले हिस्सों में उनकी तलाश कर रहे हैं.