जानें शादी को लेकर क्‍या बोलीं ”बिग बॉस” फेम करिश्‍मा तन्‍ना ?

मुंबई : टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना मॉडल उपेन पटेल के साथ अपने प्रतिबद्ध रिश्ते को लेकर खुश हैं लेकिन उनका कहना है कि उन्हें शादी करने की जल्दी नहीं है. दोनों ने पिछले वर्ष रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन आठ में एक दूसरे के साथ डेटिंग शुरु की था. इस वर्ष की शुरुआतमें डांस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 3:35 PM
an image

मुंबई : टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना मॉडल उपेन पटेल के साथ अपने प्रतिबद्ध रिश्ते को लेकर खुश हैं लेकिन उनका कहना है कि उन्हें शादी करने की जल्दी नहीं है. दोनों ने पिछले वर्ष रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन आठ में एक दूसरे के साथ डेटिंग शुरु की था.

इस वर्ष की शुरुआतमें डांस शो ‘नच बलिए 7′ में उपेन ने करिश्मा को प्रपोज किया था जिसके बाद उन्होंने सगाई कर ली. दोनों इस शो में प्रतिभागी थे. करिश्मा ने बताया, ‘अभी, हम बहुत कडी मेहनत कर रहे हैं….शादी कहीं दूर नहीं भागी जा रही है. यह हमारे लिए अंतिम चीज नहीं है. ऐसा नहीं है कि हमारे संबंध को शादी परिभाषित करेगी. हम एक प्रतिबद्ध रिश्ते में हैं.’
करिश्‍मा ने आगे कहा कि,’ देखते हैं कि भविष्य में हमारे लिए क्या है. किसी को भी शादी करने के लिए पर्याप्त समय की जरुरत होती है क्योंकि यह एक दिन की चीज नहीं है.’ वर्तमान में दोनों ‘‘एमटीवी लव स्कूल” नाम के शो में नजर आ रहे हैं.
Exit mobile version