किम करदाशियां फिर बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

लॉस एंजिलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां औैर उनके गायक पति कान्ये वेस्ट फिर से माता पिता बन गए हैं किम ने एक लडके को जन्म दिया है.‘कीपिंग अप विद दि कारदाशियंस’ स्टार ने शनिवार तडके लडके को जन्म दिया. उन्होंने खुद इसकी घोषणा की. किम की वेबसाइट पर घोषणा की गयी, ‘‘किम करदाशियां वेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 3:44 PM
an image

लॉस एंजिलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां औैर उनके गायक पति कान्ये वेस्ट फिर से माता पिता बन गए हैं किम ने एक लडके को जन्म दिया है.‘कीपिंग अप विद दि कारदाशियंस’ स्टार ने शनिवार तडके लडके को जन्म दिया. उन्होंने खुद इसकी घोषणा की.

किम की वेबसाइट पर घोषणा की गयी, ‘‘किम करदाशियां वेस्ट और उनके पति कान्ये वेस्ट ने आज सुबह अपने बेटे के आगमन का स्वागत किया. मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं.’ किम ने साथ ही ट्विटर पर अपनी, पति और नवजात शिशु की एक तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘‘वह यहां है.’ किम ने इससे पहले जून, 2013 में अपने पहले बच्चे नॉर्थ वेस्ट को जन्म दिया था
Exit mobile version