Bigg Boss 9: रिमी सेन हुई घर से बेघर, प्रिंस की आंखों में आये आंसू

‘बिग बॉस 9’ से अभिनेत्री रिमी सेन बाहर हो गई हैं. मंगलवार को प्रसारित होनेवाले एपिसोड में बिग बॉस ने रिमी को घर से बाहर जाने को कहा. बिग बॉस ने उन्‍हें घर से बेघर होने को कोई कारण नहीं बताया सिर्फ यही कहा कि उन्‍हें सबसे कम वोट मिले है. वहीं रिमी का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 4:15 PM
an image

‘बिग बॉस 9’ से अभिनेत्री रिमी सेन बाहर हो गई हैं. मंगलवार को प्रसारित होनेवाले एपिसोड में बिग बॉस ने रिमी को घर से बाहर जाने को कहा. बिग बॉस ने उन्‍हें घर से बेघर होने को कोई कारण नहीं बताया सिर्फ यही कहा कि उन्‍हें सबसे कम वोट मिले है. वहीं रिमी का नाम सुनकर प्रिंस की आंखों में आंसू आ गये लेकिन कुछ प्रतिभागी उनके जाने से खुश भी नजर आये. अभी तक एलीमिनेशन रविवार को ही होता था यह पहली बार है जब सप्‍ताह के बीच में कोई सदस्‍य बाहर हुआ है.

Bigg boss 9: रिमी सेन हुई घर से बेघर, प्रिंस की आंखों में आये आंसू 3

दरअसल रिमी घर में इंट्री करने के बाद से ही घर से बाहर जाने की जिद कर रही थी. वो कई बार बिग बॉस में यह कहती हुई नजर आई थी कि वो किसी भी टास्‍क में हिस्‍सा नहीं लेंगी और जल्‍द से जल्‍द घर से बाहर जाना चाहती है. वहीं शो को होस्‍ट कर रहे सलमान खान ने भी उन्‍हें किसी टास्‍क में हिस्‍सा नहीं लेने को लेकर टोका है.

ऋषभ ने मंदाना को बताया मतलबी

Bigg boss 9: रिमी सेन हुई घर से बेघर, प्रिंस की आंखों में आये आंसू 4

वाईल्‍ड कार्ड इंट्री ऋषभ सिन्‍हा ने मंदना करीमी को मतलबी बताया. उन्होंने कहा कि जब भी मंदना की किसी के साथ बहस होती है तो वह मतलबी हो जाती है और घर के किसी भी सदस्‍य के लिए खाना नहीं बनाती सिर्फ अपने लिए बनाती है. ऋषभ ने यह भी कहा कि खाना बनाने की जिम्‍मेदारी उन्‍हें न दी जाये. वहीं मौजूदा समय में कैप्‍टन की बागडोर संभाल रही प्रिया का कहना है कि इंसानियत के नाते हमें सबकी मदद करनी चाहिये.

Exit mobile version