Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
लंदन: हॉलीवुड स्टार ब्रेड पिट का कहना है कि वह और उनकी पत्नी एंजेलिना जोली 12 बच्चे पैदा करने के लिए बेताब थे लेकिन छह बच्चों के बाद ही वे रुक गए क्योंकि उनका पारिवारिक जीवन पहले ही अस्त-व्यस्त हो चुका था.फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, यह दंपति पहले से ही अपने व्यस्ततम करियर और छह बच्चों की देखभाल के बीच तालमेल बैठाने में जुटा रहता है. ब्रैड ने कहा कि शुरुआत में उनकी योजना परिवार में छह बच्चे और लाने की थी. इनके छह बच्चों के नाम मेडोक्स (14), पैक्स (11), जहारा (10), शिलोह (9), नॉक्स और विविएने (7) हैं.
ब्रैड ने कहा, ‘‘सुनो, एंजी और मैं एक दर्जन बच्चों का लक्ष्य लेकर चले थे लेकिन छह के बाद ही हम रुक गए.” ब्रैड ने कहा कि उनका पारिवारिक जीवन कई बार बेहद अव्यवस्थित भी हो सकता है.उन्होंने कहा, ‘‘परिवार में बहुत प्यार है, बहुत झगडे हैं, बहुत सा बीच-बचाव है….अव्यवस्था..बहुत सी अव्यवस्था भी है. लेकिन बहुत आनंद है.’