टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ के प्रतिभागी कीथ सिकेरा दोबारा शो में इंट्री कर रहे हैं. वे हाल ही में अपने भाई की मौत के कारण शो को बीच में ही छोड़कर चले गये थे. उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड रोशेल राव के साथ घर में इंट्री की थी. घर में फिलहाल दो वाईल्‍ड कार्ड इंट्री सदस्‍यों प्रिया और कवलजीत सिंह ने खलबली मचा रखी है.

शो को सलमान खान होस्‍ट कर रहे हैं. शो से हाल ही में अमन वर्मा बाहर हुए हैं. नॉमिनेशन की प्रक्रिया जारी है. घर में बिग बॉस ने टास्‍क दिया है कि घरवाले एक कार के अंदर ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताये इस आधार पर विजेता की घोषणा की जायेगी. अग देखना दिलचस्‍प होगा कि कौन कार में सबसे ज्‍यादा समय बीताता है.

वहीं बिग बॉस आज घरवालों को झटका देगें. अचानक दरवाजा खुलेगा और बिग बॉस के आदेशानुसार जो घर जाना चाहेगा वो जा सकता है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि जो हमेशा घर से बाहर जाने की रिक्‍वेस्‍ट करते रहते हैं वे बाहर जायेंगे या नहीं.