Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : ‘बिग ब्रदर’ ऑस्ट्रेलिया से चर्चा में आयी प्रिया मलिक ‘बिग बॉस 9′ में चौथी वाइल्ड कार्ड इंट्री होंगी और रियलिटी टीवी स्टार का कहना है कि उनका पूरा ध्यान इस समय कार्यक्रम के प्रस्तोता अभिनेता सलमान खान पर है. प्रिया ने कहा कि वह ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म के अभिनेता से फ्लर्ट करने का कोई भी मौका नहीं छोडेंगी.
उन्होंने कहा, ‘मुझे सलमान खान बहुत पसंद हैं. मुझे जब भी मौका मिलेगा, उनसे फ्लर्ट करुंगी. मैंने अपने पति को पहले ही इसके बारे में बता दिया है. मुझे उम्मीद है कि मेरी उनसे (सलमान) अच्छी बनेगी.’ एडिलेड के एक हाई स्कूल की शिक्षिका प्रिया 2014 में ‘बिग ब्रदर ऑस्ट्रेलिया’ का हिस्सा थीं और बिग ब्रदर के घर में अपनी हरकतों के कारण सुर्खियों में थीं.
उभरती स्टैंड अप कॉमेडियन अब ‘बिग बॉस नौ’ में थोडा मसाला डालना चाहती है जो उनके हिसाब से इस समय बहुत उबाउ है. प्रिया ने कहा, ‘ ‘बिग बॉस’ इस समय ‘पुलाव’ के जैसा है. मैं अंदर जाउंगी और इसे ‘बिरयानी’ में बदल दूंगी. घर वाले (प्रतियोगी) बिल्कुल भी सही नहीं खेल रहे.’
उन्होंने कहा, ‘घर के लोगों में झुंड में रहने की मानसिकता है. कोई भी किसी के लिए खडा नहीं हो रहा. मैं ऐसी नहीं हूं. मेरा खुद का दिमाग है और मुझे जो सही लगेगा मैं उसकी वकालत करुंगी.’