Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : टेलीविजन अभिनेता रित्विक धंजानी को रिएल्टी शो ‘आई कैन डू दैट’ के पहले सीजन का विजेता घोषित किया गया. यह इसी नाम के अमेरिकी सीरिज का भारतीय संस्करण है. बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने शो की मेजबानी की. शो में प्रतिभागियों को विभिन्न टास्क के जरिए अपने कौशल को दिखाने की चुनौतियां दी गईं.
रित्विक ने गुरमीत चौधरी, गौहर खान और मधुरिमा टुली को हराकर खिताब अपने नाम किया. यह ट्रॉफी रित्विक को फरहान ने भेंट किया.