Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : ‘बिग बॉस 9′ में तीसरे वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले डिजाइनर कवलजीत सिंह ने ‘बिग बॉस’ के घर में किसी भी कार्य में अपनी रुचि नहीं दिखाने के लिए अभिनेत्री रिमी सेन की आलोचना की है. घर में इंट्री करने के बाद ही रिमी ने यह कहना शुरू कर दिया था कि वो घर से बाहर जाना चाहती हैं. शो को होस्ट कर रहे सलमान खान ने भी रिमी को इस बारे में समझाया था.
‘धूम’ की अभिनेत्री ‘बिग बॉस’ के घर के कार्यों में भाग नहीं लेने के लिए चर्चा में थीं. खुद को ‘बिग बॉस’ का बहुत बडा प्रशंसक बताने वाले कवलजीत को लगता है कि रिमी को अपना रवैया बदलना चाहिए. घर में प्रवेश करने से पहले डिजाइनर ने कहा, ‘मैं हर किसी के साथ मिलूंगा, सिवाय एक के और वह रिमी सेन हैं. मैं उनका मामला लेता हूं.’
उन्होंने आगे कहा,’ आपको भुगतान किया जा रहा है, मुफ्त भोजन मिल रहा है और आपको आनंद लेना है. आप घर में कुछ भी नहीं कर रहे हैं. यह अप्रिय है.’ जब उनसे उनके पसंदीदा प्रतियोगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शुरु में वह मंदना करीमी को पसंद करते थे और अब वह रोशेल राव को भी पसंद करते हैं.
सलमान ने रिमी को कहा था कि बार-बार एक ही बात सुनकर दर्शक उनसे बोर हो गये है. इससे बाहर उनकी छवि खराब हो रही है. उन्हें घर में लोगों के साथ मिलना चाहिए और ‘बिग बॉस’ द्वारा सौंपे गये कार्यो में भाग लेना चाहिये.