इरफ़ान के खरीदा नया अशियाना
मुंबई :बॉलीवुड के बहुमुखी कलाकार इरफ़ान खान के लिए यह साल बहुत ही शानदार रहा है. इसी वर्ष इरफ़ान की लगातार दो बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ हुई जोकि कामयाब साबित हुई और इसी वर्ष उन्होंने अपने जापानी टेलीविज़न शो की शूटिंग भी समाप्त की है. अब इरफ़ान जल्द ही अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने जा […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_11largeimg219_Nov_2015_213059153.jpeg)
मुंबई :बॉलीवुड के बहुमुखी कलाकार इरफ़ान खान के लिए यह साल बहुत ही शानदार रहा है. इसी वर्ष इरफ़ान की लगातार दो बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ हुई जोकि कामयाब साबित हुई और इसी वर्ष उन्होंने अपने जापानी टेलीविज़न शो की शूटिंग भी समाप्त की है. अब इरफ़ान जल्द ही अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने जा रहे हैं. इरफ़ान ने नया घर खरीद लिया है बस जल्द ही वो वह अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं.
इरफाब का पुराना घर मढ़ आइलैंड के पास था जबकि उनका नया पता अब अँधेरी में होगा. नए घर में शिफ्ट होने के बाद इरफ़ान की मुश्किलें थोड़ी काम होजाएंगे। जहाँ इरफ़ान को एयरपोर्ट से अपने पुराने घर पहुचने में करीब 1 घंटे लग जाते थे वही इरफ़ान अब कुछ ही मिनटों में अपने नए घर तक का सफर तय कर पाएंगे. इसके अलावा अब उन्हें अपने शूटिंग के सेट पर पहुंचने के लिए घर से जल्दी निकले की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इरफ़ान का नया आशियाना काफी विशाल और शानदार है। अपने पुराने घर से से इरफ़ान को बेहद लगाव है इसीलिए वो अपने पुराने पर नियमित समय पर जाया करेंगे.
इरफ़ान से जुड़े सूत्र ने बताया है ‘इरफ़ान इनदिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं जिसके बाद वो अनूप सिंघ की अगली फिल्म की शूटिंग की शुरवात करने वाले हैं. दिसंबर के आखिरी हफ्तों में वे अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं.