Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : ‘बिग बॉस 9′ के घर से बाहर हुए अभिनेता पुनीत वशिष्ठ का कहना है कि इरानी अदाकारा मंदना करीमी पाखंडी और विश्वास न करने योग्य इंसान हैं. पुनीत जिन्होंने बिग बॉस के घर बतौर वाइल्ड कार्ड प्रवेश किया था वह केवल एक सप्ताह ही इस घर में रह पाए.
घर से बेघर होने के बाद पुनीत ने कहा, ‘मंदना एक पाखंडी इंसान हैं. वह बिल्कुल भी सच्ची नहीं हैं. जब मैंने घर में प्रवेश किया था तो उनका व्यवहार मेरे साथ काफी अच्छा था लेकिन फिर अचानक से वह बदल गई. मुझे यह बडा अटपटा लगा.’ पुनीत ने यहां अमन वर्मा में शो जीतने की सही काबिलियत होने की बात भी कही.
घर से बेघर होने पर पुनीत ने कहा, ‘मुझे लगता है लोगों को लडाई झगडे देखना पसंद है. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता. घर में जब भी कोई विवाद होता था तो मैं उससे दूर रहता था. शायद इसलिए ही में घर से बेघर हो गया.’