‘बिग बॉस 9’ के घर से एलीमिनेशन का दौर जारी है. अभी तक घर से अंकित गेरा, रुपल त्‍यागी, युविका चौधरी, विकास भल्‍ला और अरविंद वेगड़ा की विदाई हो चुकी है. वहीं घर युद्ध का मैदान बन चुका है. टास्‍क के दौरान प्रतिभागियों का उग्र व्‍यवहार दर्शकों को हैरान कर रहा है. हाल ही दिये गये एक टास्‍क दौरान मंदना ने किश्‍वर को लात मार दी.

घर से सबसे पहले अंकित गेरा एलीमिनेट हुए. घर में उनकी इंट्री अरविंद वेगड़ा के जोड़ीदार के रूप में हुई थी. इसके बाद रुपल एलीमिलेट हुई जिन्‍होंने दिगंग्‍ना सूर्यवंशी के साथ इंट्री की थी. फिर विकास भल्‍ला एलीमिनेट हुए जो युविका चौधरी के पार्टनर थे. ऐसे में अगर देखा जाये तो दो जोडियां एलीमिनेट हो चुके है. सिर्फ रुपल की पार्टनर दिगंग्‍ना घर के अंदर है. ऐसे में हो सकता है कि इस हफ्ते बाहर हो जाये.

दिगंग्‍ना इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड है. उन्‍हें नॉमिनेट करनेवालों प्रतिभागियों के अनुसार दिगंग्‍ना इस घर में सबसे छोटी हैं और अभी उनकी मस्‍ती करने की उम्र है. इस घर में रहना उनके लिए सही नहीं हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि घर से कौन बाहर होता है ?