Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
नयी दिल्ली : सास-बहू पर आधारित धारावाहिकों के लिए जानी जाने वाली निर्माता एकता कपूर अब भारतीय दर्शकों के लिए अमेरिकी श्रृंखला ‘स्कैंडल’ का रीमेक बनाना चाहती हैं. राजनीति पर आधारित थ्रिलर ‘स्कैंडल’ में केरी वाशिंगटन ने अहम किरदार निभाया है.
एकता ने कहा, ‘मैं ‘स्कैंडल’ का रीमेक बनाना चाहूंगी जिसमें अभिनेत्री राष्ट्रपति से प्रेम करने लगती है. हमारे प्रधानमंत्री भी अविवाहित है. इसलिए मुझे लगता है कि ऐसा करना शानदार रहेगा. मुझे नहीं लगता कि यह निकट भविष्य में होगा लेकिन मैं एक दिन ऐसा करना चाहूंगी.’
कई अमेरिकी कार्यक्रमों का यहां रुपांतरण किया जा रहा है और एकता का मानना है कि इस प्रकार की श्रृंखला तभी सफल हो सकती है यदि उनका भारतीयकरण किया जाए. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कहानी दमदार होनी चाहिए , फिर भले ही वह भारतीय हो या पश्चिमी, रुपांतरित हो या नहीं.’
नया धारावाहिक ‘नागिन’ लेकर आ रही एकता ने कहा कि वह दर्शकों के सामने नागिन के कान्सेप्ट को फिर से पेश करना चाहती हैं. ‘नागिन’ धारावाहिक 36 कडियों में दिखाया जाएगा और एकता ने कहा कि वह इस धारावाहिक को खींचना नहीं चाहतीं क्योंकि यह सप्ताहांत में भी दिखाया जाएगा.
यह पूछने पर कि क्या बालाजी टेलीफिल्म्स आगे भी सीमित कडियों के धारावाहिक बनाएगी, एकता ने कहा कि यह ‘नागिन’ की सफलता पर निर्भर करेगा. कलर्स पर दिखाए जाने वाले इस धारावाहिक में मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी और अदा खान अहम किरदार निभा रहे हैं.