Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
‘बिग बॉस 9’ के प्रतिभागियों को एक बड़ा झटका लगा जब शो से युविका चौधरी एलीमिनेट हो गई. युविका शो में पहले दो हफ्ते तक चुप-चुप रहती थी और कोई भी निर्णय नहीं ले पाती थी इसी कारण उन्हें वोट कम मिले और वो बाहर हो गई. वहीं युविका का कहना है कि घर में उन्होंने एक शानदार सफर तय किया. उन्होंने वर्ष 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे.
प्रिंस-ऋषभ को लगा झटका
ऋषभ की शो में वाईल्ड कार्ड इंट्री हुई थी. वे कई बार युविका के साथ बात करते नजर आये थे. उन्होंने यह भी पूछा था कि वो उनके बारे में क्या सोचती है. वहीं प्रिंस ने हाल ही में युविका को दिल के शेप का एक परांठा बनाकर उन्हें प्रपोज किया था. लेकिन युविका ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. प्रिंस ने शो के होस्ट सलमान खान के सामने भी इस बात को माना था कि वो युविका को बहुत पसंद करते है. युविका को जो भी फैसला हो वो उन्हें मंजूर है.
अमन और किश्वर की हुई जमकर बहस
अमन और किश्वर की जोड़ी शुरूआती दिनों में बंधन में बंधी थी. जब ऋषभ की घर में इंट्री हुई थी तो एक टास्क के दौरान ऋषभ घर के मेहमान थे और बाकी घरवालों को उन्हें अपने कार्यो से खुश करना था. जब ऋषभ ने पानी मांगा था तो किश्वर ने पानी में थूका था अस कारण सलमान ने घरवालों को कड़ी फटकार लगाई. इसके बाद किश्वर ने कहा कि उस समय सबने मेरा साथ दिया और सलमान सर के सामने सबने मना कर दिया.
किश्वर ने सीधे तौर पर अमन का नाम लिया. इस बात से अमन चिढ़ गये और उन्होंने कहा कि उन्होंने थूका नहीं था बस एक्टिंग की थी. इसके बाद दोनों की बहस हुई.
मंदाना की आंखों में फिर आये आंसू
रिमी लगातार बिग बॉस के घर से बाहर जाने की गुहार लगा रही थी. अब मंदाना भी लगातार बिग बॉस से कह रही है कि वो इस घर में नहीं रह सकती और उन्हें इस घर से बाहर जाना है. वीकेंड में उन्होंने फिर एकबार सलमान को कहा कि वो घर से बाहर जाना चाहती है. मंदाना शो में घर से बाहर जाने के लिए रोती नजर आई.
सलमान ने की ‘प्रेम रतन धन पायो’ टीम संग घर में इंट्री
सलमान ने की ‘प्रेम रतन धन पायो’ टीम संग घर में इंट्री की. सलमान सहित सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और फिल्म के कई सदस्यों ने घर में इंट्री की. वे घरवालों के लिए दीवाली के मौके पर मिठाई लेकर गये थे. घरवालों ने फिल्म की टीम संग खूब मस्ती की. सलमान और सोनम ने घरवालों के लिए जलेबी भी बनाई.