कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को लेकर खबरें आ रही है कि उन्‍होंने शराब के नशे में अपने फीमेल कोस्‍टार्स के साथ बदसलूकी की है. मिल रही खबरों के अनुसार यह घटना इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (IMFFA) 2015 में घटी. कपिल की इस हरकत से उनकी कथित एक्‍स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस नाराज हो गई और इवेंट छोड़कर चली गई.

कपिल ने इस इवेंट में जमकर शराब पी और मोनाली ठाकुर और तनिषा मुखर्जी और कई फीमेल स्‍टार्स के साथ बदसलूकी की. यह घटना कपिल के फैंस का हैरान कर सकती हैं. वहीं इस मामले को लेकर जब कपिल से संपर्क किया गया तो उन्‍होंने कहा कि मुंबई पहुंचकर इस मामले में बात करेंगे.

अगर उनके ट्विटर हैंडल में उनके पोस्‍ट को देखा जाये तो इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ तो हुआ है. उन्‍होंने ट्वीट किया है,’ कपिल के इस ट्वीट का मतलब है, ‘मैं गिरता हूं, मैं उठता हूं, मैं गलतियां करता हूं, सीखता हूं, जीता हूं, मैं आहत भी हूं लेकिन मैं जिंदा हूं. मैं इंसान हूं, मैं परफेक्ट नहीं हूं लेकिन शुक्रगुजार हूं.’

इस इवेंट में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थी. जिनमें सनी लियोन, सुनील शेट्टी, कणिका कपूर, तनुजा, मोनाली ठाकुर और सुमित राघवन जैसे कई कलाकार शामिल हैं.