मुंबई : ‘ताल’ और ‘जोश’ जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके अभिनेता पुनीत वशिष्ठ ‘बिग बॉस 9′ में वाइल्ड-कार्ड से प्रवेश करेंगे. पुनीत से पहले ऋषभ सिन्हा ‘बिग बॉस’ में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश कर चुके हैं. पुनीत का कहना है कि वह ‘बिगबॉस’ के कभी प्रशंसक नहीं रहे और उन्होंने हाल ही में इसके बस कुछ एपिसोड देखें हैं लेकिन इस शो से मिलने वाली प्रसिद्धि को लेकर वह काफी प्रभावित हैं.

पुनीत ने बताया, ‘मुझे कभी भी ‘बिगबॉस’ पसंद नहीं आया. मैंने बस कुछ ही एपिसोड देखें हैं. कुछ इस संस्करण के और कुछ पिछले संस्करणों के वो भी सिर्फ सलमान खान और एजाज खान के लिए जिन्हें मैं पहले से जानता हूं. लेकिन यह एक ऐसा मंच है जहां यदि आप अपनी योग्यता को दिखाते हैं तो आपको प्रसिद्धि मिलती है और दर्शकों का प्यार भी. मैं इसका अनुभव करना चाहता हूं.’

वहीं ऋषभ और घर के मौजूदा कैप्‍टन प्रिंस के बीच गहमागहमी जारी है. दोनों टास्‍क के बीच एकदूसरे से भिड़ते नजर आये. प्रिंस अपने गुस्‍से के लिए जाने जाते हैं. फिर एकबार उनका गुस्‍सा सामने आया और वे ऋषभ पर भड़कते नजर आये. इसके अलावा घर में कुछ मेहमानों की भी इंट्री हुई जिन्‍होंने टास्‍क के माध्‍यम से घरवालों से सेवाएं ली.