Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
‘बिग बॉस 9’ के घर में लगातार नये ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में वाईल्ड कार्ड इंट्री से ऋषभ सिन्हा के इंट्री हो चुकी है और उन्होंने घर में आते ही हंगामा शुरू कर दिया है. वहीं घर में तीन लोगों को मेहमान के तौर पर घर में इंट्री की. इंट्री करनेवाले सदस्यों में सरगुन मेहता, अली कुली मिर्जा और वी जे एन्डी शामिल हैं.
बिग बॉस के आदेशानुसार घर एक होटल के रूप में बदल गया. टास्क के दौरान मंदना करीमी और ऋषभ को होटल में बतौर गेस्ट शामिल होना था और घर के बाकी सदस्यों को दोनों गेस्टों की अच्छी तरह से खातिरदारी करनी थी. मंदना और ऋषभ दोनों ने घरवालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
घर में इंट्री करनेवाले तीन नये मेहमान ये हैं देखें तस्वीरें