Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
‘बिग बॉस 9’ में कुछ रीयल लाइफ जोडियों हाल ही में देर रात एकदूसरे के करीब आई थी जिसकी तसवीरों ने खासा सुर्खियां बटोरी थी. अब कीथ और रोशल एकदूसरे के साथ स्विमिंग पूल में रोमांस करते नजर आये. शो में वाईल्ड काई इंट्री से ऋषभ सिन्हा की इंट्री हो चुकी है. उन्होंने घर में घुसते ही घरवालों को टारगेट करना शुरू कर दिया है.
ऋषभ के पूल साफ करने के बाद ये दोनों जोडि़या पूल पर इंज्वॉय करती दिखाई दी. दोनों ने पूल में डांस किया और ऋषभ को पूल साफ करने के लिए धन्यवाद दिया. वहीं इन दोनों को ऐसे पूल में देखने के बार किश्वर रिमी को यह कहते नजर आई कि उन्होंने इसलिए कई फिल्में छोड़ दी क्योंकि वो बिकनी सीन नहीं करना चाहती थी और न ही किसी सीन.
वहीं ऋषभ ने रोशेल और कीथ के धन्यवाद कहने के बाद कहा कि आप लोग ऐसे ही दर्शन देते रहो मैं ऐसे ही पूल साफ करता रहूंगा. इसके बाद घर के सदस्यों में कीथ और रोशेल को लेकर गॉशिप शुरू हो गई. वहीं हाल ही में एक टास्क के दौरान रिमी ने कीथ का यहां तक कह दिया था कि अगर आप रोशेल जैसी लड़की को संभाल सकते हो तो आप कुछ भी कर सकते हो.
फिलहाल घरवालों का टास्क जारी है. वहीं एलीमिनेशन का दौर भी जारी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर से कौर बाहर होगा. मंदना और रिमी घर से बाहर जाने की गुहार लगातार बिग बॉस से कर रही हैं लेकिन वीकेंड पर ही पता चल पायेगा कि इस बार सलमान किसे अपने साथ लेकर जायेंगे.