मुझे हॉलीवुड से एक्टिंग के ऑफर कभी नहीं मिली : शाहरुख खान

मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि उन्हें कभी भी हॉलीवुड में काम करने की पेशकश नहीं मिली लेकिन अगर उन्हें अच्छे काम की पेशकश हुई तो उन्हें वहां काम करने से इनकार नहीं होगा.अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे पश्चिम से कभी काम की पेशकश नहीं मिली. मैं पहले भी कह चुका हूं और दोबारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:31 PM
an image

मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि उन्हें कभी भी हॉलीवुड में काम करने की पेशकश नहीं मिली लेकिन अगर उन्हें अच्छे काम की पेशकश हुई तो उन्हें वहां काम करने से इनकार नहीं होगा.अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे पश्चिम से कभी काम की पेशकश नहीं मिली. मैं पहले भी कह चुका हूं और दोबारा कहूंगा, मैं भारतीय फिल्में करना चाहता हूं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए.’

शाहरुख ने कल शाम संवाददाताओं से कहा, ‘‘हॉलीवुड में काम कर रहे लोग यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे नाम और भारतीयता का वहां प्रसार हो जो कि बेहद सराहनीय है एवं भविष्य की पीढी के लिए अच्छी चीज है.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सोचता हूं कि क्या पश्चिम में कुछ करने के लिहाज से मैं सही हूं ना नहीं… भाषा एक अवरोध है… लेकिन मुझे कुछ ऐसा प्रस्ताव मिले जिससे अभिनेता के तौर पर मुझे गौरव महसूस हो और बदले में दर्शक भी गौरव महसूस करें तो मैं उसे करना चाहूंगा… लेकिन इन 25 सालों में मुझे हॉलीवुड या पश्चिम से कोई पेशकश नहीं मिली है

अभिनय संस्थान खोलना चाहते हैं शाहरुख
अभिनेता शाहरुख खान ने उभरते कलाकारों के लिए एक संस्थान खोलने की इच्छा जतायी है.शाहरुख ने कल शाम यहां कहा, ‘‘मेरी बेटी अभिनय सीखना चाहती है लेकिन मुझे नहीं पता कि उसे भारत में कहां भेजूं. हमारे यहां कोई भी अच्छा एक्टिंग स्कूल नहीं है. मेरा सपना एक ऐसे संस्थान का निर्माण करना है जहां युवा आएं और पेशेवर अभिनय, अभिनय के गुर, अभिनय की विभिन्न शैलियां सीखें’ अभिनेता के अनुसार भारत में ली स्ट्रासबर्ग :न्यूयार्क स्थित संस्थान: जैसे माकूल ‘पटकथा लेखन’ एवं अभिनय स्कूल की कमी है.
उन्होंने हालांकि अनुपम खेर की उनके एक्टिंग संस्थान (अनुपम खेर्स एक्टर प्रीपेयर्स) के लिए तारीफ की लेकिन कहा कि यह एक बडे स्तर पर होना चाहिए.शाहरुख ने कहा, ‘‘मैं एक ऐसा संस्थान बनाना चाहूंगा जहां सभी लडके लडकियां आएं और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से अभिनय के गुर सीखे.
Exit mobile version