बीती रात ‘बिग बॉस’ हाउस में शो को होस्‍ट कर रहे अभिनेता सलमान खान ने प्रतिभागी रिमी सेन को रुला दिया. दरअसल सलमान ने रि‍मी के साथ एक मजाक किया जिसके अंतर्गत रिमी को ‘बिग बॉस’ के फिनाले का टिकट दिया गया लेकिन इसे देखकर रि‍मी की आंखों से आंसू बहने लगे. दरसअल रिमी ‘बिग बॉस’ हाउस में रहना नहीं चाहती हैं.

इस टिकट को हाथ में लिये रिमी रोते हुए बस सलमान से एक ही गुहार लगा रही थी कि,’ मुझे बचा लिजिये सर. मुझे घर से बाहर जाना है मैं और इस घर में नहीं रह सकती.’ बाद में सलमान ने बताया कि यह केवल एक मजाक था. रिमी घर में कई बार कहती हुई नजर आई थी कि इस शो में कुछ बातें रीयल होंगी लेकिन शो में आने के बाद उन्‍हें पता चला कि शो पूरी तरह से एक रियेलिटी शो है.

रिमी बार-बार घर में यह कह रही हैं कि उन्‍हें इस शो से बाहर जाना है. वहीं शो से बाहर होगी या नहीं यह तो आनेवाले एपिसोड्स में ही पता चल पायेगा. फिलहाल शो से अंकित गेरा और रुपल त्‍यागी की विदाई हो चुकी है.