मुंबई : टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9′ से टीवी अभिनेत्री रुपल त्यागी बाहर हो गई हैं. रुपल शो से बाहर होनेवाली दूसरी प्रतिभागी हैं. वहीं रुपल ने ‘बिग बॉस’ में अपनी सह-प्रतियोगी मंदना करीमी को इस रियलिटी शो में ‘सबसे अधिक स्वार्थी और आत्म-केंद्रित’ बताया है.

रुपल ने घर से बाहर आने के बाद कहा कि, ‘बिग बॉस के घर में मंदना सबसे अधिक स्वार्थी और आत्म-केंद्रित हैं. मंदाना सिर्फ शो जीतने आई है और उन्‍हें किसी से दोस्‍ती करने में कोई दिलचस्‍पी नहीं है.’ इससे पहले शो से टीवी अभिनेता अंकित गेरा बाहर हो चुके हैं. उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें इस घर से एक नया अनुभव सीखने को मिला है.

उन्‍होंने कीथ के बारे में कहा कि वे शो के विजेता हो सकते हैं. रुपल ने कहा,’ मैं चाहती हूं कि कीथ इस शो को जीतें. वे एक अच्‍छे इंसन होने के साथ-साथ स्‍मार्ट भी हैं. वे अनुभवी हैं और जिस तरह से वे अपनी बातों को रखते हैं उससे लगता है कि वो ‘बिग बॉस 9′ को खिताब जीत सकते हैं.’