‘बिग बॉस’ के घर में युविका चौधरी और विकास भल्ला को घर का कैप्टन चुना गया है. वहीं बिग बॉस के आदेशानुसार टास्क को बखूबी निभाने के कारण अमन-किश्वर और युविका-विकास को उनके बैग सौंप दिये गये. वहीं पांचवे दिन बिग बॉस ने घर के सभी प्रतिभागियों को एक सुनहरा मौका दिया कि वे प्रतिभागी अपने पार्टनर को बदल सकते हैं. घर के प्रतिभागी एक-एक कर विकास-युविका के पास जाते है और बताते है कि क्यों वो अपना पार्टनर छोडना चाहते हैं ? और क्यों किसी और को चुनना चाहते हैं?
इन प्रतिभागियों के बदले गये पार्टनर
![Bigg Boss 9 : Day 5 - किश्वर-अमन को झटका 1 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/prabhatkhabar_cms/newsimages/image/bb%20fianl.jpg)
पार्टनर बदलने को लेकर किश्वर बहुत खुश हुई और वो चाहती थी कि वो प्रिंस या फिर सुयश की पार्टनर बनें, लेकिन अमन और किश्वर की जोड़ी को टास्क पूरा करनेवाली जोड़ी के रूप में चुना था तो अमन-किश्वर दोनों ही अपने पार्टनर बदल सकते हैं. वहीं दो जोडियों को बदला गया. पहले प्रिंस -रोशेल की जोड़ी थी और सुयश-रिमी की. युविका-विकास ने विचार-विमर्श कर रिमी और रोशेल की जोड़ी बनाई और दूसरी तरफ प्रिंस और सुयश की. इसके अलावा और किसी भी जोड़ी के साथ कोई फेरबदल नहीं किया गया है.
किश्वर-अमन को झटका
![Bigg Boss 9 : Day 5 - किश्वर-अमन को झटका 2 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/prabhatkhabar_cms/newsimages/image/2%20bigg%20boss%20final.jpg)
किश्वर बिग बॉस से शिकायत कर रही हैं कि उन्होंने पार्टनर बदलने का मौका नहीं दिया. वो अंकित और अरविंद से कहती हैं कि वो अमन के पार्टनर के रूप में पसंद नहीं करती है. वो अमन को पहले से जानती थी लेकिन इतना करीब से नहीं जानती थी. वो बिग बॉस से रिक्वेस्ट कर रही हैं कि उसका पार्टनर बदल दिया जाये. वहीं अमन भी प्रिंस या कीथ मे से किसी एक को अपना पार्टनर चुनन चाहते थे.
नवरात्रि का जश्न
![Bigg Boss 9 : Day 5 - किश्वर-अमन को झटका 3 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/prabhatkhabar_cms/newsimages/image/bigg%20boss%20final.jpg)
घरवाले अपने-अपने कामों में बिजी होती है ऐसे में अचानक घर का दरवाजा खुलता है और वे नवरात्रि का जयन मनाते हुए गरबा करते हैं. घरवाले भी उनके साथ गरबा करते हैं. साथ ही बिग बॉस घरवालों को नवरात्रि के मौके पर शॉपिंग करने का मौका देते हैं. सभी प्रतिभागी की सहमति से घरवाले शॉपिंग करते हैं और थोड़ी देर बाद घर में सामान भी आ जाता है.
फिर होगी कैट फाइट ?
![Bigg Boss 9 : Day 5 - किश्वर-अमन को झटका 4 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/prabhatkhabar_cms/newsimages/image/3%20bigg%20boss%20final.jpg)
रिमी-रोशेल की जोड़ी बन गई है. इससे पहले मंदाना और रोशेल की बहस हो गई थी. सुयश इसलिये रिमी को बदलना चाहते थे कि वो कोई भी टास्क करने में तर्क देती है. इसी कारण दोनों के बीच प्रॉब्लम भी हुई थी. वहीं अब क्या रिमी और रोशेल के बीच भी ऐसा होगा, यह तो आनेवाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा. अब घर में सबने सहमति से अपनी जो़ड़ी को नहीं बदला है अब देखना होगा कि प्रतिभागी आनेवाले बिग बॉस के टफ टास्क को कैसे पूरा करते हैं.