Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
‘बिग बॉस 9’ की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. पहले दिन सभी प्रतिभागियों ने एकदूसरे के साथ मित्रता भी दिखाई और कुछ समय भी बिताया. घर में प्रतिभागी इसबार जोडियों में हैं और वे लगभग हर काम एकदूसरे के साथ ही कर रहे हैं. बिग बॉस के आदेशानुसार हर जोड़ी को सिर्फ एक ही बैग लेना था और एक को अपना बैग छोडना था. ऐसे में सभी जोडियों ने अपने सहयोगी को ध्यान में रखकर एक बैग लिया और अपने बैग को छोड दिया.
रातों की नींद गायब
रात को लाइट बंद होने के बाद सब सो तो गये लेकिन पहली ही रात सबकी नींद उड़ गई. अरविंद वेगड़ा के खर्राटों ने सबकी नींद उड़ा दी. वो बाहर जाकर भी सो सकते थे लेकिन अंकित गेरा का क्या होता. अंकित, अरविंद के जोड़ीदार है. ऐसे में परेशानी तो हुई लेकिन किसी भी प्रतिभागी ने अपने सब्र के बांध को टूटने नहीं दिया. लेकिन कब तक ऐसा होगा यह तो आगे आनेवाले एपिसोड्स में ही पता चला पायेगा.
मंदाना-कीथ के करीब आने से घबरा रही है रोशेल
इस घर में दो लवबर्ड मौजूद है सुयश-किश्वर और कीथ-रोशेल रॉव. कीथ और रोशल दोनों की जोड़ी किसी और के साथ बनाई गई है. वहीं कीथ, मंदाना के कपडों में नजर आये क्योंकि बिग बॉस ने कीथ के बैग को नष्ट कर दिया है. मंदाना और कीथ के बढ़ती दोस्ती को देखकर रोशेल थोडा घबरा जरूर रही होगी.
अंकित की वजह से थोड़ी परेशान है रुपल
अंकित गेरा और रुपल त्यागी पहले एकदूसरे को डेट कर चुके हैं लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है. दोनों ने ‘सपने सुहाने लडकपन के’ में साथ नजर आये थे. रुपाली का कहना है कि अंकित का व्यवहार अजीब है और वह घर में उनकी उपस्थिति से थोड़ा परेशान है. रुपल को यह भी लगता है कि अंकित अपने और उनके रिश्ते को लेकर टीआरपी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
दिगांगना सूर्यवंशी, रूपल त्यागी, अंकित गेरा, रिमी सेन, सुयश राय, युविका चौधरी और विकास भल्ला को घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते नॉमिनेटेड किया गया हैं. अब क्या होगा कौन घर से बाहर होगा यह तो इस हफ्ते पता चल ही जायेगा.