Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : गायक एवं अभिनेता विकास भल्ला का मानना है कि सलमान के साथ उनकी अच्छी दोस्ती ‘बिग बॉस’ जीतने में उनके काम नहीं आएगी. विकास ने कहा कि सलमान एक निष्पक्ष मेजबान हैं. विकास इस टीवी श्रृंखला के नौंवे संस्करण का हिस्सा हैं. उन्होंने उम्मीद है कि यह शो उनके पहले गाने ‘है धुआं है धुआं’ जैसा ही लोकप्रिय होगा.
‘बिग बॉस’ के घर में जाने से पहले विकास ने कहा, ‘ मुझे नहीं लगता की सलमान के साथ मेरी दोस्ती का असर शो के नतीजों पर पडेगा. यह एक निष्पक्ष शो है और सलमान एक निष्पक्ष मेजबान.’ 42 वर्षीय ‘उतरन’ अभिनेता कई टीवी कार्यक्रम और फिल्मों में काम कर चुके हैं.
उन्होंने सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त अभिनीत ‘पो-पो’ गाना भी गाया है. ये पहला मौका नहीं है जब विकास किसी रिएलिटी शो में हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले वह ‘स्टार या रॉकस्टार’ और ‘फियर फैक्टर’ जैसे रिएलिटी शो में शिरकत कर चुके हैं. सलमान खान की ‘जय हो’ में भी विकास एक छोटा किरदार निभाते दिखे थे.